शंखनाद (INDIA) किशन पाठक/ गंगोलीहाट /

18 जनवरी को जिलाधिकारी पिथौरागढ़ विजय कुमार जोगदंडे के आदेशानुसार विकासखंड गंगोलीहाट मैं समाज कल्याण विभाग द्वारा बहुदेशीय शिविर का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न विभागों तथा समाज कल्याण विभाग ग्रामीण विकास विभाग कृषि विभाग स्वास्थ्य विभाग सहकारिता विभाग राजस्व विभाग तथा अन्य विभागों द्वारा स्टाल लगाए गए तथा शिविर में ही विभिन्न समस्याओं का निस्तारण किया गया शिविर में विधायक गंगोलीहाट मीना गंगोला राज्य मंत्री समाज कल्याण अनुश्रवण समिति फकीर राम टम्टा उपजिलाधिकारी भगत सिंह फोनिया जिला समाज कल्याण अधिकारी दिलीप कुमार तथा अन्य विभागों के अधिकारी व विभागाध्यक्ष उपस्थित रहे तथा शिविर में कई समस्याओं का निस्तारण कर कई प्रमाण पत्र मौके पर ही निर्गत किए गए जिसके तहत वृद्धावस्था पेंशन के 40 आवेदन, विधवा पेंशन आवेदन पत्र का निस्तारण 35,दिव्यांग पेंशन आवेदन पत्र 55 ,शादी के आवेदन पत्र 10,बीपीएल क्रमांक वितरण 90,आय प्रमाण पत्र निर्गत आठ ,अन्य प्रमाण पत्र 12 ,परिवार रजिस्टर की नकल निर्गत 75 ,पशुपालन विभाग द्वारा निर्गत 30,नंदा गौरा देवी योजना के7 तथा मातृ वंदना के 3,पीएम किसान आवेदन के 19 प्रपत्र भरे गये तथा हकछपान के लिए15 प्रपत्र विभाग द्वारा निर्गत किये गये,वृक्ष संरक्षण अधिपत्र 10 ,एनएचपीसी 54,विकलांग सर्टिफिकेट 27 आदि का वितरण व निस्तारण/ निर्गत किए गए

Share and Enjoy !

Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें