LUCC GHOTALA

उत्तराखंड के बहुचर्चित घोटाले LUCC घोटाले की लगातार सीबीआई जांच की मांग उठ रही है। यहां तक की सीएम धामी ने भी इस मामले की सीबीआई जांच कराने की सिफारिश की है। अब उत्तराखंड के सांसदों ने गृह मंत्री से मिलकर इस मामले की सीबीआई जांच कराने की मांग की है।

सांसदों ने की LUCC घोटाले में CBI जांच की मांग

गुरूवार को उत्तराखंड के सांसदों ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। सांसद माला राजलक्ष्मी, अजय भट्ट , पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत व अनिल बलूनी ने गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात कर उत्तराखंड में हुए एलयूसीसी घोटाले की CBI जांच की मांग की है। उन्होंने कहा है कि उत्तराखंड के हजारों गरीब, ग्रामीण निवेशकों की मेहनत की कमाई को ठगने वाले LUCC प्रोमोटर्स के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए।

राज्य सरकार ने पहले ही की है सीबीआई जांच की मांग

प्रदेश के सांसदों ने गृह मंत्री से आग्रह किया है कि इन अपराधियों को इंटरपोल की मदद से भारत लाकर न्याय के कठघरे में खड़ा किया जाए। ताकि इनके द्वारा ठगे गए हजारों लोगों को न्याय मिल सके। बता दें कि राज्य सरकार ने इस मामले में सीबीआई जांच की मांग पहले ही कर दी है।