चमोली। उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश और भूस्खलन से जनजीवन बूरी तरह से प्रभावित हो रहा है। मैदानों में बाढ़ से सड़कें और घर जलमग्न हैं तो पहाड़ों में भूस्खलन लोगों की जान पर भारी पड़ा रहा है। कितनी सड़के ध्वस्त हो गई है तो कई सड़के उफनते नालों में बह गई हैं। जिसके कारण पहाड़ों में लोगों को रोजमर्रा की जिंदगी जीने में कई दुश्वारियों को सामना करना पड़ा रहा है। हालाता तब और बिगड़ रहे हैं जब कोई बिमार या कोई गर्भवती हो। ऐसे में ध्वस्त सड़को और पुलों को पार कर अस्पताल तक पहुंचना बहुत बड़ी चुनौती बनी हुई है।

ऐसा ही एक तस्वीर चमोली से सामने आई है। जिले के देवल क्षेत्र में वाण गाँव में भारी बारिश ने जमकर तबाही मचाई है। नदियों के साथ ही गाड गदेरे उफान पर आने से सड़क और पुलों को नामों निशान मिट चुका है। ऐसे यहां ग्रामीण एक गर्भवती महिला को जान जोखिम में डालकर ध्वस्त रास्ते और पाइपों के सहारे नाले को पार कर एक गर्भवती महिला को अस्पताल ले जा रहे हैं। इसका वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर रुह कांप सकती है।