सीबीआई जांच

UKSSSC  पेपर लीक को लेकर को लेकर CBI जांच की मांग तेज हो गई है। युवा लगातार इस मामले की सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं। लेकिन अब  युवाओं के बाद विधायकों ने भी इस मामले की CBI जांच की मांग उठाई है।

विधायकों ने भी उठाई पेपर लीक की CBI जांच की मांग

पेपर लीक मामले में अब युवाओं के साथ ही विधायकों ने भी CBI जांच की मांग को लेकर आवाज बुलंद की है। धारचूला विधायक हरीश धामी , विधायक उमेश कुमार, विधायक भुवन कापड़ी और बड़कोट से निर्दलीय विधायक संजय डोभाल ने  इस मामले की सीबीआई जांच करने के लिए मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है। आपको बता दें कि इस से पहले भी विधायक संजय डोभाल ने CBI जांच के समर्थन में उतरे थे। उन्होंने राज्यपाल से मिलकर भी मामले की सीबीआई जांच करवाने की बात कही थी।

छात्र चाहेंगे तो पेपर लीक की सीबीआई जांच भी करवाएंगे

पेपर लीक मामले की सीबीआई जांच की मांग के बीच मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का बड़ा बयान सामने आया है। सीएम धामी का कहना है कि छात्र चाहेंगे तो पेपर लीक की सीबीआई जांच भी करवा देंगे। हमें किसी जांच से परहेज नहीं है।