रुद्रपुर। रुद्रपुर में पूर्व कैबिनेट मंत्री और किच्छा से कांग्रेस विधायक तिलक राज बेहड़ के बेटे सौरभ राज बेहड़ पर हुए कथित जानलेवा हमले के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। विधायक ने स्वयं प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि उनके बेटे सौरभ ने अपने ऊपर हुए हमले की साजिश खुद रची थी। इस घटना से आहत विधायक ने सार्वजनिक रूप से समाज, पार्टी और शुभचिंतकों से माफी भी मांगी।

तिलक राज बेहड़ ने बताया कि देर रात से ही उन्हें मामले की सच्चाई को लेकर संकेत मिलने लगे थे और सुबह पूरी जानकारी सामने आई। उनके अनुसार सौरभ ने अपने पार्षद मित्र इंद्र के साथ मिलकर इस फर्जी हमले की योजना बनाई थी। सौरभ ने ही अपने दोस्त से कहा था कि उसके साथ एक घटना कराई जाए, जिससे मामला गंभीर रूप ले सके।

विधायक ने कहा कि इस घटना से उनकी सामाजिक और राजनीतिक छवि को गहरा आघात पहुंचा है। उन्होंने पुलिस द्वारा पूछताछ किए गए लोगों और उनके परिजनों से भी क्षमा मांगी। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री से लेकर पार्टी नेतृत्व तक ने इस मामले में सहानुभूति जताई थी, लेकिन उन्हें यह अंदेशा नहीं था कि साजिश उनके अपने बेटे की होगी।

तिलक राज बेहड़ ने यह भी खुलासा किया कि सौरभ और उसकी पत्नी के बीच घरेलू विवाद चल रहा था। यदि बेटे ने समय रहते परिवार से बातचीत की होती, तो समाधान निकाला जा सकता था। भावुक होते हुए विधायक ने कहा कि सौरभ ने उन्हें किडनी दी थी, जिससे उनका भावनात्मक लगाव था, लेकिन इस कृत्य के बाद वे बेटे से सभी संबंध समाप्त कर रहे हैं।

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले सौरभ बेहड़ ने नकाबपोश बदमाशों द्वारा हमला किए जाने का आरोप लगाया था, जिससे प्रशासनिक और राजनीतिक हलकों में हड़कंप मच गया था। अब सच्चाई सामने आने के बाद मामला चर्चा का विषय बना हुआ है।