शंखनाद INDIA/राकेश सती/ नारायण बगड़- आयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण के हेतु विश्व हिंदू परिषद ने नारायणबगड़ में श्री राम जन्मभूमि मंदिर निधि समर्पण अभियान की जोरदार सुरुवात की।शनिवार को यहां स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में विश्व हिंदू परिषद और भाजपा कार्यकर्ताओं ने पूजा अर्चना कर श्री राम जन्मभूमि मंदिर निधि समर्पण अभियान का श्री गणेश किया।इस अवसर पर बाजेगाजों के साथ परखाल तिराहे से मुख्य बाजार तक श्री राम की झांकी निकालकर आम लोगों से मंदिर निर्माण हेतु सहयोग निधि देने की अपील की गई।इस मौके पर विश्व हिंदू परिषद के जिला आभियान प्रमुख प्रताप लूथरा ने कहा कि हमें हिदुत्व की पहंचान के लिए सभी रामभक्तों को मंदिर निर्माण में बढचढकर सहयोग करना चाहिए।
विश्व हिंदू परिषद के प्रांतीय उपाध्यक्ष चिंतामणि सेमवाल ने कहा कि अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण के उपरांत मंदिर परिसर में वेद वेदांत के विद्यालय, अस्पताल और वृद्धाश्रमों की स्थापना की जायेगी।जिनमें लोकहितार्थ कार्य संपादित किए जायेंगे।नारायणबगड़ के अभियान अध्यक्ष डॉक्टर हरपालसिंह नेगी ने पार्टी तथा संगठन के सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से घर घर जाकर पंद्रह फरवरी तक सहयोग निधि जुटाने की अपील।उन्होंने कहा कि श्री राम मंदिर निर्माण में अपनी भागीदारी करने का हम सभी के लिए सुनहरा अवसर है।