शंखनाद INDIA/ नई दिल्ली

भारतीय महिला टीम की कप्तान मिताली राज ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 10,000 रन पूरे कर लिये है। मिताली राज अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 10,000 रन पूरे करने वाली भारत की पहली महिला क्रिकेटर बन गयी, जबकि महिला अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में यह उपलब्धि हासिल करने वाली वह दूसरी खिलाड़ी हैं। मिताली राज को महिला क्रिकेट का सचिन कहा जाता है।
38 वर्षीय मिताली ने शुक्रवार को साउथ अफ्रीका के खिलाफ लखनऊ में खेले जा रहे तीसरे वनडे मे यह मुकाम हासिल किया।   35 रन बनाते ही उन्होंने 10,000 के जादूई आंकडे को छुआ। लेकिन वह अपना पारी को लंबा खींच नहीं पाई, 36 रन बनाकर वह आउट हो गई

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने उनकी उपलब्धि पर बधाई देते हुए कहा। ‘क्या शानदार क्रिकेट है अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में 10,000 रन पूरे करने वाली पहली भारतीय महिला बल्लेबाज, बधाई मिताली’। मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने भी मिताली को इस शानदार उपलब्धि पर बधाई दी है। मिताली राज ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर की शुरूआत जून 1999 मे वनडे मैच से की। उन्होंने भारत के लिए अब तक 10 टेस्ट, 212 वनडे तथा 89 टी-20 मैच खेले है। उन्होंने अपने करियर में रिकाॅर्ड 75 अर्धशतक और 8 शतक जमाए है इनमें से 54 अर्धशतक और 7 शतक वन-डे में आए। जबकि टेस्ट मैचों मे उन्होंने एकतात्र शतक इंग्लैंड के खिलाफ 2002 मे टाॅउन में बनाया था।