सिडकुल थाना क्षेत्र में युवक को कमरे में बंद कर पीटने का मामला सामने आया है। परिजनों ने आरोप लगाया है कि युवक के साथ पहले बदसलूकी की गई और फिर मारपीट। और इतना ही नहीं बल्कि परिवार को जान से मारने की धमकी भी दी गई।
विरोध करने पर साथियों को बुलाया
रोशनाबाद निवासी अंशुल पाल ने पुलिस को बताया कि 23 जुलाई की शाम करीब सात बजे काले गेट क्षेत्र गया था। वहां उसने अपनी बाइक खड़ी की और दोस्त से मिलने चला गया। जब लौटा तो एक व्यक्ति उसकी बाइक पर छेड़छाड़ कर रहा था। पूछने पर वह युवक गाली-गलौज करने लगा। विरोध किया तो उसने अपने अन्य साथियों को बुला लिया।
5-6 अज्ञात लोग भी मौके पर पहुंचे
आरोप है कि युवक ने खुद को रजनीकांत बताया और कुछ ही देर में अभिषेक, फूल सिंह, उसका साला और अन्य 5-6 अज्ञात लोग भी मौके पर पहुंच गए। इन सभी ने अंशुल को एक कमरे में बंद कर दिया और धमञी देने लगे। आरोप है कि घटना की जानकारी अंशुल के दोस्त मोहित ने उसके परिजनों को दी।
परिजनों के साथ भी गाली-गलौज
सूचना पर उसकी मां अनिता देवी और भाई आकाश पाल व विनीत मौके पर पहुंचे। आरोप है कि परिजनों के साथ भी गाली-गलौज और मारपीट की। सभी को जान से मारने की धमकी दी। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।