रेखा आर्या प्रचार

कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने मंगलवार को अल्मोड़ा जनपद में भाजपा के विभिन्न समर्थित प्रत्याशियों के पक्ष में चुनाव प्रचार किया। इस दौरान उन्होंने अबकी बार ट्रिपल इंजन की सरकार का नारा दिया।

मंत्री रेखा आर्या ने अल्मोड़ा में किया प्रचार

कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने आज डिगरा जिला पंचायत क्षेत्र से जिला पंचायत सदस्य पद के लिए भारतीय जनता पार्टी समर्थित उम्मीदवार पंकज बजेली के समर्थन में मनान में रोड शो और जनसभा के द्वारा चुनाव प्रचार किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए डबल इंजन की सरकार पहले से ही जुटी हुई है। जिला पंचायत चुनाव में भाजपा समर्थित प्रत्याशियों को जिताकर एक इंजन और जोड़ना है।

अबकी बार ट्रिपल इंजन की सरकार

मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि ट्रिपल इंजन की सरकार बनेगी तो विकास की गति और ज्यादा तेज होगी। इसके बाद उन्होंने छानी ल्वेशाल जिला पंचायत क्षेत्र से जिला पंचायत सदस्य पद के लिए भारतीय जनता पार्टी के समर्थित उम्मीदवार भुवन जोशी के समर्थन में बिजौरिया बैंड क्षेत्र में जनसंपर्क और चुनाव प्रचार किया।