उधम सिंह नगर (Udham singh Nagar) के खटीमा तहसील सभागार में आगामी शीत लहर को देखते हुए भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी (Indian Red Cross Society) की एसडीएम रविंद्र बिष्ट, उत्तराखंड किसान आयोग उपाध्यक्ष राजपाल सिंह, चेयरमैन विमल कुमार, डॉक्टर बीपी सिंह और राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित गंगा जोशी सहित तमाम सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ बैठक हुई। इस दौरान बेसहारा, गरीबों और जरूरतमंदों को कंबल, गर्म कपड़े, अलाव, स्वास्थ्य (Health) की सुविधा और रेन बसेरा मुहैया कराने संबंधी विषयों पर चर्चा की गई।

Uttarakhand: हिमाचल की तर्ज पर नई हाइड्रो पावर पॉलिसी पर कैबिनेट की मुहर

 

यह निर्णय लिया गया कि शीतलहर के प्रकोप से कोई अनहोनी घटना ना हो इसका ध्यान रखा जाएगा जिसमें सामाजिक संगठनों, प्रतिनिधियों के साथ ही प्रशासन का भी पूरा सहयोग रहेगा। इस दौरान (President) राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित गंगा जोशी का स्वागत अभिनंदन किया गया। उत्तराखंड किसान आयोग (Uttarakhand Farmers Commission) के उपाध्यक्ष राजपाल सिंह ने बताया कि रेड क्रॉस सोसाइटी के साथ बेसहारा, गरीबों और जरूरतमंदों को सहयोग और सेवा कर समाज में एक जागृति पैदा की जाएगी। उन्होंने बताया कि यह सुनिश्चित किया जाएगा कि शीतलहर से कोई अनहोनी ना हो।

Share and Enjoy !

Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें