धामी सरकार की दिशा में ठोस कदम

मेडिकल स्टोरों पर छापा, प्रतिबंधित पेडियाट्रिक कफ सिरप जब्त

देहरादून। केंद्र सरकार द्वारा बच्चों के लिए प्रतिबंधित कफ सिरपों को लेकर जारी गाइडलाइन के कड़ाई से पालन के लिए उत्तराखंड में धामी सरकार ने कार्रवाई तेज कर दी है। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की टीमों ने प्रदेशभर में औचक निरीक्षण अभियान चलाया।

 

इसी क्रम में देहरादून क्षेत्र के मेडिकल स्टोरों और शिशु रोग अस्पतालों के मेडिकल स्टोरों का निरीक्षण किया गया।औषधि विभाग की टीमों ने देहरादून के कई मेडिकल स्टोरों में पेडियाट्रिक कफ सिरप के नमूने जब्त किए हैं, जिन्हें परीक्षण के लिए राज्य औषधि प्रयोगशाला भेजा जाएगा।

FDA के अपर आयुक्त एवं ड्रग कंट्रोलर ताजबर सिंह जग्गी ने बताया कि निरीक्षण के दौरान Dextromethorphan Hydrobromide, Chlorpheniramine Maleate और Phenylephrine Hydrochloride युक्त पेडियाट्रिक कफ सिरप पाए गए, जिन्हें नियमानुसार सीज कर दिया गया।

कुल छह पेडियाट्रिक कफ सिरप के नमूने फॉर्म-17 में एकत्रित कर राज्य औषधि परीक्षण प्रयोगशाला भेजे जा रहे हैं।ताजबर सिंह जग्गी ने यह भी बताया कि किसी भी मेडिकल स्टोर पर Coldrif, Respifresh TR, या Relife कफ सीरप उपलब्ध नहीं थी।

विभाग का उद्देश्य सुनिश्चित करना है कि प्रदेश में केवल अनुमोदित, सुरक्षित और चिकित्सकीय रूप से स्वीकृत औषधियां ही उपलब्ध हों। विभाग ने सभी औषधि विक्रेताओं को साफ चेतावनी दी है कि प्रतिबंधित या बिना अनुमति वाली औषधियां मिलने पर खाद्य, औषधि एवं प्रसाधन अधिनियम, 1940 के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी।