फीचर्स पर डालें एक नजरहाल ही में मारूती ने अल्टो 800 का नया वेरियेंन्ट लांच किया था जिसमें ग्राहकों के फायदे को देखते हुए कंपनी ने कई बड़े वदलाव किए। वहीं, अब कंपनी आल्टो K10 के नए मॅाडल को पेश किया है। मारुति ने इस कार का नया अवतार पेश किया है जो छोटी कारों में रेनॅाल्ट की क्विड को टक्कर देगी।भारत में मारुति सुजुकी ने एक मजबूत पकड़ बना रखी है। आपको सड़क पर हर तीसरी कार मारुति कंपनी की नजर आएगी। हाल ही में मारुति ने आल्टो 800 का नया वैरियेंन्ट लांच किया था जिसमें ग्राहकों के फायदे को देखते हुए कंपनी ने कई बड़े वदलाव किए। वहीं, अब कंपनी आल्टो K10 के नए मॅाडल को पेश किया है।

जिसमें आपको कार की डिजाइन से लेकर फीचर्स तक कोई भी कमी महसूस नहीं होगी।इस बार मारुति ने इस कार का नया अवतार पेश किया है जो छोटी कारों में रेनॅाल्ट की क्विड को टक्कर देगी। इस कार में आपको डिजाइन के साथ-साथ भरपूर फीचर्स भी देखने को मिलते हैं। पहले के मुताबिक इसके इंटीरियर में आपको प्लास्टिक क्वालिटी बेहतर देखने को मिलती है और इतना ही नहीं बल्कि इसके स्पेस में भी काफी इम्प्रूवमेंट देखने को मिलेंगे।3.99 लाख रुपए है शुरूआती कीमत

इस कार की कीमत की बात करें तो इसके बेस वेरियैंट की कीमत 3.99 लाख रुपए है। लेकिन इस वेरियैंट में आप एसी सहित कई जरूरी फीचर्स मिस करेंगे। वहीं अल्टो के10 के टॅाप मॅाडल फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको पॅावर स्टेयरिंग, स्टेयरिंग पर फोन और ऑडियो कंट्रोल्स देखने को मिल जाते है। इसके अलावा इस वैरियेंट में एप्पल कार कंट्रोल और एंड्रायड आटो के साथ टच इंफोटेनमेंट सिस्टम देखने को मिल जाता है। बता दें, इसके टॅाप वैरियेंट की कीमत लगभग 6 लाख रुपए है।

इसके अलावा एक छोटी कार के हिसाब से इसमें आपको 1.0 लीटर के पेट्रोल इंजन देखने को मिलता है जो कि मैनुअल और ऑटोमेटिक दोनो के साथ आता है। इसके अलावा कंपनी इस कार का माइलेज 24.90 किमी प्रति लीटर क्लेम कर रही है।