प्रदेशभर में बीते दो दिनों से तेज बारिश का सिलसिला चल रहा है। तो वहीं यह बारिश आफत की बारिश बनकर बरप रही है। लोगों का घरों से बाहर निकलना तक मुश्किल हो गया है। बरसाती सीजन अपने चरम पर है, जिसके चलते आसमान से सिर्फ कहर बरस रहा है। इस बीच खबर उत्तरकाशी बडकोट तहसील क्षेत्र के बनाल पट्टी से आयी है।

अतिवृष्टि से कुड गदेरा उफान पर

जहां भारी अतिवृष्टि होने से इसकी चपेट में आई करीब डेढ़ दर्जन बकरियां कुड गदेरे में बह गई। कुड गदेरा उफान पर आने से अफरा- तफरी मच गई। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक रोहित थपलियाल ने बताया कि, प्रदेश भर में 10 अगस्त तक भारी बारिश होने की संभावना है। तब तक सभी लोगों का सावधानी के साथ ही सतर्कता बरतने के सख्त निर्देश दिए गए है।