Mamta Banerjee ready to lead INDIA block: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने हरियाणा और महाराष्ट्र चुनावों में इंडिया (INDIA) गठबंधन के कमजोर प्रदर्शन पर नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने कांग्रेस की नेतृत्व क्षमता पर सवाल उठाते हुए कहा कि गठबंधन को प्रभावी बनाने के लिए एक मजबूत नेतृत्व की जरूरत है। तृणमूल कांग्रेस (TMC) के सांसदों ने सुझाव दिया है कि ममता बनर्जी को गठबंधन का नेता बनाया जाए, क्योंकि उनके नेतृत्व में पार्टी पश्चिम बंगाल में लगातार सफल रही है।

वहीं, कांग्रेस ने इन सुझावों पर पलटवार करते हुए ममता बनर्जी और TMC पर कटाक्ष किया है। कांग्रेस नेताओं ने इसे “दिन में सपना देखने” जैसा बताया और TMC को राष्ट्रीय राजनीति में सीमित प्रभाव वाली पार्टी करार दिया है। इस घटनाक्रम ने इंडिया गठबंधन में नेतृत्व को लेकर अंदरूनी विवादों को उजागर कर दिया है। यह गठबंधन 2024 के लोकसभा चुनावों में बीजेपी के खिलाफ एकजुट होकर मुकाबला करने के लिए बना है, लेकिन हालिया चुनाव परिणामों ने इसमें फूट के संकेत दिए हैं।

ममता बनर्जी का बयान

तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सुप्रीमो ममता बनर्जी ने हाल ही में एक टीवी चैनल से बात करते हुए कहा कि वह बंगाल की मुख्यमंत्री के रूप में अपनी भूमिका जारी रखते हुए विपक्षी मोर्चे को चलाने की दोहरी जिम्मेदारी संभाल सकती हैं। उन्होंने कहा, “मैंने इंडिया ब्लॉक का गठन किया था, अब मोर्चा का नेतृत्व करने वालों पर इसका प्रबंधन करने की जिम्मेदारी है। अगर वे इसे नहीं चला सकते, तो मैं क्या कर सकती हूं? मैं सिर्फ इतना कहूंगी कि सभी को साथ लेकर चलना होगा।”

जब उनसे पूछा गया कि एक मजबूत भाजपा विरोधी ताकत के रूप में अपनी साख के बावजूद वह इंडिया ब्लॉक की कमान क्यों नहीं संभाल रही हैं, तो उन्होंने कहा, “अगर मौका मिला तो मैं इसके सुचारू संचालन को सुनिश्चित करूंगी।” उन्होंने यह भी कहा, “मैं बंगाल से बाहर नहीं जाना चाहती, लेकिन मैं इसे यहीं से चला सकती हूं।”

#IndiaBlock #Leadership #MamtaBanerjee #LeadershipDispute #PoliticalDrama  #congress #TMCvsCongress #BJPChallenge #Shankhnaadindia