नई दिल्ली। रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने ऑपरेशन ‘नारकोस’ के तहत बड़ी सफलता हासिल की है। टीम ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से दो अंतरराज्यीय तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 57 किलोग्राम गांजा (कैनबिस) बरामद किया है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 28.5 लाख रुपये आंकी गई है।
जानकारी के अनुसार, आरपीएफ टीम ने शिवाजी ब्रिज रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 4/5 पर गश्त के दौरान दो संदिग्ध व्यक्तियों को पकड़ा। पूछताछ में उनकी पहचान तुनु शेख और रामिरुल के रूप में हुई। उनके दो ट्रॉली बैग और दो बैकपैक की तलाशी लेने पर कुल 16 पैकेट गांजा मिला।
आरोपियों ने बताया कि वे यह गांजा सिकंदराबाद से ट्रेन संख्या 12723 के माध्यम से दिल्ली लाए थे। उन्हें यह माल अब्दुल रहमान नामक व्यक्ति ने सप्लाई किया था, जिसे दिल्ली के शहवा डेयरी इलाके में पहुंचाया जाना था। आरपीएफ ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की जांच शुरू कर दी है।
