लक्सर। नववर्ष से ठीक एक दिन पहले लक्सर पुलिस ने कच्ची शराब के अवैध निर्माण और बिक्री के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए पूरी रात छापेमारी अभियान चलाया। इस अभियान के तहत पुलिस टीमों ने अलग-अलग स्थानों पर दबिश देकर कुल 14 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से करीब डेढ़ सौ लीटर कच्ची शराब बरामद की गई है।

एसएसआई लक्सर लोकपाल सिंह परमार ने बताया कि अवैध शराब के कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए यह विशेष अभियान चलाया गया। पुलिस ने रसूलपुर कंकरखाता निवासी विकास पुत्र राकेश और समीर उर्फ गुड्डु पुत्र जुल्फकार, अकबरपुर ऊद से अमर उर्फ अमन पुत्र जातिराम, टांडा भागमल से त्रिलोक पुत्र कृपाल और अमरपाल पुत्र फूल सिंह, मौहम्मदपुर कुन्हारी से सुहैल पुत्र जहीर, टिक्कमपुर से सोनू कुमार पुत्र ऋषिपाल और गुरमीत पुत्र प्रेम सिंह, भोगपुर से छोटा पुत्र कलीराम, बहादरपुर खादर से अब्बास पुत्र रियाज, मौहम्मदपुर बुजुर्ग से ओमप्रकाश उर्फ ओमपाल, पीतपुर से अमित पुत्र महेन्द्र सिंह, भूरना से अमित पुत्र हरि सिंह तथा कस्बे के वार्ड संख्या पांच लक्सर से महेश कुमार पुत्र जमुना प्रसाद को गिरफ्तार किया है।

एसएसआई ने बताया कि सभी आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत अलग-अलग मुकदमे दर्ज कर लिए गए हैं और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। बरामद शराब को जब्त कर नष्ट करने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है।

इस अभियान में पुलिस टीम में सिपाही शूरबार सिंह, रविन्द्र नागर, प्रदीप कन्नौजिया, महेन्द्र सिंह चौहान, मनोज मिनान, अनिल वर्मा, अरविंद चंदेल, गंगा सिंह, संदीप रावत, किशोर नेगी, सतपाल, रघुनाथ सिंह, अमित रावत, अरविंद चौहान, रविंद्र, मनोज शर्मा, राजेन्द्र, दिगम्बर सिंह, अजीत तोमर, देवेंद्र सिंह और आशीष पांडे शामिल रहे।

पुलिस ने स्पष्ट किया है कि अवैध शराब के खिलाफ अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा।