हादसा

उत्तराखंड में सड़क हादसे कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। पंतनगर थाना क्षेत्र में एक ट्रक ने बाइक सवार युवक को कुचल दिया। हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मच गया है।

पंतनगर में ट्रक ने बाइक सवार को कुचला

उधम सिंह नगर के पंतनगर दर्दनाक हादसा हो गया। यहां एक ट्रक ने बाइक सवार को कुचल दिया। मिली जानकारी के मुताबिक बाइक सवार दिनेशपुर से लालकुआं अपने घर लौट रहा था। रास्ते में बाइक सवार युवक को तेज गति से आ रहे अज्ञात ट्रक पीछे से आकर कुचल दिया। हादसे में युवक की मौत हो गई।

दिनेशपुर से अपने घर लौट रहा था युवक

हादसे की जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मुतक की पहचान राजीव नगर नगीना कालोनी लालकुआं निवासी शाजिद के रूप में हुई है। जो कि पेशे से पेंटर का काम करता था। शुक्रवार को शाजिद दिनेशपुर से वापस लौट रहा था इसी दौरान ये हादसा हो गया।