dead body

देहरादून में आवारा सांड के चलते बड़ा सड़क हादसा हो गया हा। लच्छीवाला के पास आवारा सांड के स्कूटी में टक्कर मारने से दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा है कि सांड के स्कूटी पर टक्कर मारने से एक युवक की तो मौके पर ही मौत हो गई थी। जबकि दूसरे घायल युवक ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

आवारा सांड के स्कूटी में टक्कर मारने से बड़ा हादसा

मिली जानकारी के मुताबिक हादसा शुक्रवार देर शाम हुआ। शाम करीब सात बजे 32 साल के विजय लोधी पुत्र दुखीराम अपने परिचित वीरेंद्र छेत्री पुत्र दिल बहादुर के साथ स्कूटी पर कही जा रहे थे। इस दौरान सड़क पर घूम रहे आवारा सांड ने उनको टक्कर मार दी। इस हादसे में दोनों की मौत हो गई।

परिजनों में मचा कोहराम

हादसे की जानकारी के बाद से दोनों के घर में मातम छाया हुआ है। इस घटना के बाद से स्थानीय लोगों में आक्रोश देखने को मिल रहा है। लोगों का कहना है कि इलाके में आवारा जानवरों के कारण पहले भी इलाके में कई हादसे हो चुके है। कई बार इसकी शिकायत भी प्रशासन से की जा चुकी है। लेकिन इसके बावजूद भी इसको लेकर कोई कदम नहीं उठाया गया है।