प्रदेश भाजपा की लगातार दूसरी बार कमान संभालने के बाद महेंद्र भट्ट अपनी नई टीम की घोषणा त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के बाद करेंगे। माना जा रहा है कि अगस्त महीने में भाजपा की नई टीम अस्तित्व में आ जाएगी। संगठन में उन चेहरों को जिम्मेदारी से मुक्त किया जा सकता है, जिनके पास दोहरे दायित्व हैं। मसलन, जो संगठन में पदों पर होने के साथ सरकार में दायित्वधारी भी हैं।
सुस्ती बरतने पर बाहर का रास्ता
पद होने के बावजूद जो सदस्य सक्रिय नहीं रहे और जिन्होंने समय-समय पर दिए गए सांगठनिक दायित्व निभाने में सुस्ती बरती, उन्हें बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा। प्रदेश टीम के साथ कुछ जिलों की कार्यकारिणी का भी विस्तार होगा। पार्टी सूत्रों के मुताबिक, प्रदेश की टीम में कुछ पदाधिकारियों को उनके अनुभव व सक्रिय योगदान को देखते हुए टीम में बनाए रखा जाएगा। संगठन में उनकी जिम्मेदारियां बदली जा सकती हैं।