दिल्ली में UPSC की तैयारी कर रहे छात्र रामकेश मीणा की दर्दनाक मौत ने सबको झकझोर दिया है। शुरुआत में मामला एसी ब्लास्ट का लगा, लेकिन जांच में यह साजिशन हत्या निकली। हत्या का आरोप उसकी लिव-इन पार्टनर अमृता चौहान (21) पर लगा है, जो फॉरेंसिक साइंस की छात्रा थी।
मई 2024 से दोनों साथ रह रहे थे। रिश्ते की शुरुआत ठीक रही, लेकिन जल्द ही मतभेद बढ़ने लगे। अमृता को पता चला कि रामकेश उसके प्राइवेट वीडियो चुपके से रिकॉर्ड करता था और उन्हें डिलीट करने से इंकार कर रहा था। इसी बात से परेशान होकर उसने अपने पूर्व प्रेमी सुमित कश्यप और उसके दोस्त संदीप कुमार की मदद से हत्या की साजिश रच डाली।
5–6 अक्टूबर की रात तीनों मुरादाबाद से दिल्ली पहुंचे। सीसीटीवी में दो नकाबपोश युवकों और एक लड़की को अपार्टमेंट में जाते देखा गया। रात करीब 2:57 बजे अमृता और एक युवक बाहर निकले और कुछ ही देर बाद भयानक ब्लास्ट हुआ। आग बुझने के बाद पुलिस को रामकेश का अधजला शव मिला, जिसकी पहचान मुश्किल थी।
जांच में खुलासा हुआ कि रामकेश की पहले गला घोंटकर हत्या की गई, फिर सबूत मिटाने के लिए फ्लैट में आग लगाई गई। पुलिस ने 18 अक्टूबर को अमृता को गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने गुनाह कबूल किया। 21 और 23 अक्टूबर को सुमित और संदीप भी गिरफ्तार हुए, जिनके पास से हार्ड डिस्क, मोबाइल और ट्रॉली बैग बरामद हुए।
सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि अमृता के माता-पिता ने पहले ही अखबार में विज्ञापन देकर उससे संबंध समाप्त कर दिए थे। फिलहाल पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है।
