शंखनाद INDIA/दीपक शाह/कर्णप्रयाग-: आदिबदरी धाम के कपाट मकर संक्राति (कल) के अवसर पर वैदिक मंत्रोचारा और परंपरागत रूप से श्रद्वालुओं के दर्शन के लिए खोल दिए जाएगें। मदिर समिति कपाटोघाटन की तैयारियों में जुटी हुई है। हालांकि कोरोना काल के चलते इस बार सात दिवसीय महाभिषेक समारोह को एक दिवसीय किया गया है।

मंदिर समिति के अध्यक्ष विजयेश नवानी ने बताया कि प्रातः चार बजे श्रद्वालुओं के लिए मुख्य द्वारा खोल दिए जाएगे। जिसके बाद श्रद्वालु मंदिर के गर्भ गृह में भगवान आदिबद्रीनाथ के दर्शन कर सकेंगे। कपाटोघटान के अवसर पर कर्णप्रयाग विधायक सुरेंद्र सिंह नेगी भी मौजूद रहेगे।