पूनम चौधरी शंखनाद इंडिया देहरादून:

बारिश के मौसम में हम अक्सर छोटी-छोटी चीजों को लेकर परेशान हो जाते हैं लेकिन आज स्मार्टफोन और इंटरनेट के युग में हमें स्मार्ट होना भी काफी आवश्यक हो गया है। तो चलिए आज हम आपको ऐसी ही कुछ ट्रिक्स बताते हैं जो आप अपना कर और दूसरों को भी बता कर वाहवाही लूट सकते हैं।

तो चलिए जानते हैं ऐसे 5 लाइफ हैक्स।

1- बारिश के मौसम में जूते और जुराब गीले होना एक आम बात हैं जब जूते गीले होते हैं तो उनसे बदबू आने लगती है यह बदबू ऐसी होती है कि जल्दी जाती भी नहीं। तो हम पता नहीं जा रहे हैं आपको ऐसा नुस्खा जिससे आपके जूतों की दुर्गंध क्षण में चली जाएगी। ऐसे में आप गीले जूतों को टी-बैग या कॉफी का पाउच डलकर रख सकते हैं जिससे गीले जूते और गीली जुराबों से बदबू आनी धीरे-धीरे कम हो जाएगी।

2-यदि आपका कोई भी इलेक्ट्रॉनिक गैजेट पानी है नदी में गिर जाए घबराए नहीं बल्कि, उसे सबसे पहले तौलिए से अच्छी तरह से पोंछ लें और फिर 40 से 45 घंटे के लिए चावल के डिब्बे में रख दें। जिससे चावल उसकी सारी नमी सोख लेंगे और आपका गैजेट पहले की तरह काम करने लगेगा।

3- बारिश के दिनों में आप केवल इसका प्रयोग करके अपने स्मार्टफोन को भीगने से बचा सकते हैं। प्लास्टिक जिप लॉक बैग, इस बैग की मुख्य दो खासियत है पहला यह की फोन पानी से बचाता है और दूसरा की इस प्लास्टिक बैग में रखा फोन टच के माध्यम से भी चलाया जा सकता है।

4- बारिशों में कपड़े समय पर ना सूखने पर उनमें से दुर्गंध आने लग जाती है कभी-कभी तो कपड़ों पर फंगस भी लग जाती है तो चलिए इस बीमारी से भी हम आपको निजात दिलाते हैं। कपड़ों से आ रही दुर्गंध को हम परफ्यूम डाल कर तो हटाते ही हैं परंतु इनमें अगर थोड़ी सी वोटका डाल दे तो यह दुर्गंध के साथ ही साथ फंगस लगने से भी कपड़ों को बचाती है।

5- बारिशों में जूतों पर मोम लगाकर रखें, मोम लगाने से जूतों में पानी नहीं लगता और जूते गीले नही होते। इसका उपयोग फर्नीचर के कोनों पर भी कर सकते हैं जिससे उन्हें पानी से बचाया जा सके।

Share and Enjoy !

Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें