चमोली। नीती घाटी में इन दिनों कड़ाके की सर्दी अपने चरम पर है। रात का तापमान लगातार माइनस 10 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच रहा है, जिसके चलते यहां बहने वाले गाड-गदेरे, झरने और छोटे नदी-नाले पूरी तरह जम चुके हैं। बर्फ की परतों से सजे जमे हुए झरनों और पानी की अनोखी आकृतियों ने घाटी की खूबसूरती को और निखार दिया है। इस अद्भुत नजारे को देखने के लिए देश के विभिन्न हिस्सों से पर्यटक नीती पहुंच रहे हैं।
बारिश की कमी के कारण क्षेत्र में ‘कोरी ठंड’ पड़ रही है, जिससे दिन और रात का तापमान तेजी से नीचे गिर रहा है। लगातार पाला गिरने से सामान्य जनजीवन प्रभावित हो रहा है। हर साल की तरह इस मौसम में ग्रामीण अपने पैतृक इलाकों को छोड़कर निचले क्षेत्रों की ओर पलायन कर जाते हैं।
हालांकि इस बार कुछ युवा घाटी में ही रुककर होम-स्टे चला रहे हैं, जिसके चलते पर्यटकों को भोजन और ठहरने की सुविधाएं उपलब्ध हो रही हैं। इससे स्थानीय पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा मिल रहा है।
नोएडा से घूमने आए पर्यटक अमित ने बताया कि नीती घाटी की बर्फीली वादियां देखने लायक हैं। जमे हुए झरनों और नालों का नजारा मन को सुकून देने वाला है। उन्होंने कहा कि इतनी कड़ाके की ठंड में भी यहां की सुंदरता देखकर मन “आनंदित” हो गया है।
इन दिनों नीती घाटी अपनी बर्फीली सुंदरता और प्राकृतिक नजारों के कारण सर्दियों में रोमांच प्रेमियों का पसंदीदा ठिकाना बन गई है।
