बहुउद्देशीय शिविर में 474 से अधिक स्थानीय लोगों ने उठाया लाभ।
चमोली:
उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल और जिला न्यायाधीश अध्यक्ष विधिक सेवा प्राधिकरण चमोली के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चमोली के तत्वावधान में रविवार को राइका सावरी सैंण सैकोट में वृहद बहुउद्देशीय विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। अपर जिला न्यायाधीश विनोद कुमार और सिविल जज (सी0डि0)/जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव पुनीत कुमार ने दीप प्रज्जवलित कर शिविर का शुभारंभ किया और विधिक सेवाओं के बारे में जानकारी दी।
अपर जिला न्यायाधीश विनोद कुमार ने कहा कि शिविर का उद्देश्य लोगों को कानूनी अधिकारों के प्रति जागरूक करना है। हर व्यक्ति को अपने कानूनी अधिकारों के बारे में पता होना आवश्यक है, ताकि कानून की जानकारी के अभाव में कोई भी व्यक्ति अपने अधिकारों से वंचित न रह जाए। इस अवसर पर अपर जिला न्यायाधीश ने वृक्षारोपण भी किया और पर्यावरण की सुरक्षा के लिए अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने की अपील की।
सिविल जज (सी0डि0)/जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव पुनीत कुमार ने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चमोली से मिलने वाली निःशुल्क विधिक सेवा के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि यदि किसी व्यक्ति को किसी भी मुकदमे में अधिवक्ता की आवश्यकता है या किसी भी प्रकार की कानूनी सहायता, कानूनी सेवा और सलाह चाहता है और वह व्यक्ति निःशुल्क विधिक सेवा प्राप्त करने के लिए पात्र है, तो वह व्यक्ति जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चमोली से निःशुल्क सहायता प्राप्त कर सकता है।
शिविर में विभिन्न सरकारी विभागों के प्रतिनिधियों ने अपने अपने विभाग की योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
स्वास्थ्य विभाग के स्टॉल पर 195 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण करने के साथ ही 28 लोगों के आयुष्मान कार्ड और 01 दिव्यांग प्रमाण पत्र मौके पर बनाया गया। होम्योपैथिक द्वारा 91, आयुर्वेदिक में 28 लोगों का उपचार और दवा वितरित की गई। समाज कल्याण द्वारा 08 पेंशन आवेदनों का सत्यापन, पूर्ति विभाग द्वारा 10 राशन कार्ड संशोधन एवं दो नए राशन कार्ड निर्गत किए गए। श्रम विभाग द्वारा श्रमिक कार्ड का नवीनीकरण, दिव्यांग एवं पुनर्वास द्वारा यूडीआईडी कार्ड और पशुपालन द्वारा 75 पशुपालकों को दवा वितरित की गई। कृषि व उद्यान विभाग द्वारा 32 काश्तकारों को कीटनाशक दवा, खाद, बीज एवं उपकरण उपलब्ध कराए गए। शिविर में किशोर न्याय बोर्ड, वन स्टॉप सेंटर, चाइल्ड हेल्प लाइन, नालसा आदि के बारे में भी जानकारी दी गई।
शिविर में सीजीएम छबी बंसल, एसीजीएम सचिन कुमार पाठक, सिविल जज (जू0डि0) नवल कुमार, डीजीसी सिविल मनोज भट्ट, मुख्य कानूनी रक्षा सहायता परामर्शदाता समीर बहुगुणा, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष भरत सिंह रावत, पैनल अधिवक्ता ज्ञानेन्द्र खंतवाल, रैजा चौधरी, कुलदीप वत्तर्वाल, शंकर सिंह मनराल, हिमांद समिति के सचिव एवं पीएलबी उमा शंकर बिष्ट, भक्ति देवी, अभिषेक, रूद्र सिंह भंडारी, अंजना देवी समेत विभागों के अधिकारी मौजूद थे। कार्यक्रम के दौरान महिला मंगल दल सैकोट, गोपीनाथ सांस्कृतिक कला मंच और स्कूली बच्चों ने नुक्कड़ नाटक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से सोशल मीडिया एवं नशा के दुष्परिणामों के प्रति लोगों को जागरूक किया। शिविर में बडी संख्या में स्थानीय जनता मौजूद रही। कार्यक्रम का संचालन प्राविधिक कार्यकर्ता उमा शंकर बिष्ट द्वारा किया गया।