हल्द्वानी- केंद्र सरकार की नई स्कीम अग्निपथ का पूरे देश भर में विरोध किया जा रहा है। युवा सड़क पर उतर आए हैं और कई ट्रेनें फूंक डाली है। इस विरोध की आग उत्तराखंड भी पहुंच चुकी है।
जी हां बता दें कि आज हल्द्वानी में इसका विरोध शुरू हुआ। हल्द्वानी में आज सैकड़ों की संख्या में युवा इस योजना का विरोध करने सड़क पर उतरे। युवाओं ने तिकुनिया चौराहे पर नेशनल हाईवे जाम कर मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। युवाओं ने सांसद अजय भट्ट की आवाज कुछ करने की कोशिश की।
प्रदर्शन कर रहे युवाओं की पुलिस और प्रशासन से तीखी नोकझोंक और झड़प हुई। प्रदर्शन से नेशनल हाईवे पर लंबा जाम लग गया। वही युवा प्रदर्शन करते हुए सांसद अजय भट्ट की आवास की ओर जाने लगे वही इससे पहले पुलिस नियम को रोका और युवाओं पर लाठीचार्ज कर उन्हें खदेड़ा। कई लोगो को पुलिस ने हिरासत में लिया।युवाओं ने मांग की है की इस योजना को बंद कर पुरानी व्यवस्था से ही भर्ती की जाए।