हरिद्वार लैंडस्लाइड

हरिद्वार में भीमगोड़ा काली मंदिर टनल के पास अचानक भारी भूस्खलन हो गया। भूस्खलन होने से ट्रैक पर भारी मात्रा में मलबा आ गया है। मलबा हटाने का काम किया जा रहा है। लेकिन अभी इसे हाटने में समय लग सकता है। जिसके चलते इस रूट से ट्रेनों की आवाजाही फिलहाल रोक दी गई है।

हरिद्वार में काली मंदिर टनल के पास लैंडस्लाइड

मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार सुबह अचानक भीमगोड़ा काली मंदिर टनल के पास भूस्खलन हो गया। जिस से रेलवे ट्रैक पर भारी मात्रा में मलबा आ गिरा। मलबा आने के कारण हरिद्वार-देहरादून-ऋषिकेश आने-जाने वाली ट्रेनों की आवाजाही बंद हो गई है। फिलहाल ट्रैक से मलबा हटाने का कार्य जारी है।

मौके पर मलबा हटाने का काम जारी

हादसे के बाद से ही रेलवे की टीमें मौके पर हैं। ट्रैक से मलबा हटाने का काम जारी है। रेलवे का कहना है कि मलबा भारी मात्रा में आया है जिस कारण इसे हटाने में आठ से दस घंटे का समय लग सकता है। इसके साथ ही बीच में भी मलबा आ रहा है जिस कारण ट्रेनों की आवाजाही को बंद कर दिया गया है। मलबा हटाने के बाद आवाजाही सुचारू कर दी जाएगी।