रुद्रपुर। उत्तराखंड के रुद्रपुर में भूमि विवाद को लेकर हुई ताबड़तोड़ फायरिंग में बिहार के एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान 25 वर्षीय कार्तिक के रूप में हुई है, जो महज तीन दिन पहले ही काम की तलाश में बिहार से उत्तराखंड पहुंचा था। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है, जबकि दोनों पक्षों के आरोपी मौके से फरार हो गए।
पुलिस के अनुसार, बिगवाड़ा निवासी सिमरनजीत सिंह और प्रीत विहार निवासी एक व्यक्ति के बीच करीब 15 वर्षों से खेत को लेकर विवाद चल रहा था। हाल ही में अदालत से फैसला आने के बाद सिमरनजीत अपने पक्ष में जमीन पर कब्जा लेने के लिए खेत पहुंचे थे। उनके साथ कुछ लोग और करीब 20 मजदूर भी मौजूद थे, जो खेत में पिलर लगाने का काम कर रहे थे। इसी दौरान दूसरे पक्ष के लोग वहां पहुंच गए और विवाद बढ़ गया।
बताया जा रहा है कि पहले सिमरनजीत पक्ष की ओर से हवाई फायरिंग की गई, जिसके जवाब में दूसरे पक्ष ने ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं। इसी दौरान कार्तिक की पीठ में गोली लग गई। वह मौके पर ही बेहोश होकर गिर पड़ा। फायरिंग के बाद आरोपी फरार हो गए। घायल कार्तिक को एंबुलेंस से जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना के वक्त मौजूद सूरज ने बताया कि कार्तिक उसका मुंहबोला मामा था। घने कोहरे के कारण कुछ दिखाई नहीं दे रहा था और गोलीबारी से मजदूरों में अफरा-तफरी मच गई। सूरज ने जान जोखिम में डालकर कार्तिक को खेत से बाहर निकाला, लेकिन उसकी जान नहीं बच सकी।
एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि फॉरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य जुटा लिए हैं। फरार आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है और यह भी जांच की जा रही है कि कार्तिक को गोली किस पक्ष की ओर से लगी। स्थानीय लोगों ने क्षेत्र में लगातार हो रही फायरिंग की घटनाओं पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।
