लालकुआं। लालकुआं नगर की एक युवती की आपत्तिजनक फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर ब्लैकमेल करने वाले फरार युवक को लालकुआं पुलिस ने हरियाणा से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाकर पीड़िता की निजी तस्वीरें और वीडियो अपलोड कर रहा था, साथ ही इन्हें हटाने के बदले युवती से और निजी फोटो व वीडियो की मांग कर रहा था।
पीड़िता ने 29 जुलाई 2025 को कोतवाली लालकुआं में इस संबंध में तहरीर दी थी। शिकायत में बताया गया कि आरोपी न केवल उसकी आपत्तिजनक सामग्री सोशल मीडिया पर वायरल कर रहा था, बल्कि उसके भाई और पिता को जान से मारने की धमकी भी दे रहा था। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तुरंत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।
कोतवाली प्रभारी ब्रजमोहन सिंह राणा के नेतृत्व में एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया। टीम ने तकनीकी सर्विलांस के माध्यम से आरोपी की मोबाइल लोकेशन ट्रेस की और उसे झज्जर, हरियाणा से गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान सत्यम कुमार गुप्ता निवासी दमदाहा, जिला पूर्णिया (बिहार) के रूप में हुई है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और उसके मोबाइल व सोशल मीडिया अकाउंट्स की जांच की जा रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि इस अपराध में कोई अन्य व्यक्ति भी शामिल तो नहीं है।
पुलिस ने लोगों से अपील की है कि सोशल मीडिया पर सतर्क रहें और किसी भी प्रकार की साइबर ब्लैकमेलिंग की स्थिति में तुरंत पुलिस से संपर्क करें।
