पंचायत चुनाव में इस बार उत्तराखंड में रोचक मुकाबला देखने को मिला। जनता ने युवाओं को भर-भर कर वोट दिए हैं जिसके बाद से वो चर्चाओं के विषय बने हुए। ऐसे ही एक जीतने वाले प्रत्याशी को लेकर खूब चर्चाएं हो रही हैं। लोगों के दिलों के साथ ही पंचायत चुनाव जीतने वाले प्रत्याशी का नाम लक्ष्मण कुमार उर्फ लच्छू पहाड़ी है।
लोगों के दिलों के साथ लच्छू पहाड़ी ने जीता पंचायत चुनाव
लक्ष्मण कुमार उर्फ लच्छू पहाड़ी ने गरुड़ क्षेत्र पंचायत सीट जैसर से जीत हासिल की है। नामांकन कराने के बाद से छोटे कद का ये स्टेज कलाकार खूब सुर्खियां बटोर रहा था। अब जीतने के बाद हर कोई उनके जज्बे को सलाम कर रहा है। बता दें कि चुनाव प्रचार के दौरान कभी घोड़े पर बैठकर गांव पहुंचना हो या मतदाताओं के बीच में डांस करना करना हो। उनकी हर एक बात ने लोगों का दिल जीत लिया।
लच्छू पहाड़ी ने 348 वोट किए हासिल
आपको बता दें कि चुनाव प्रचार के दौरान लच्छू पहाड़ी से लोगों ने सेल्फी और फोटोज के लिए कहा तो उन्होंने किसी को भी निराश नहीं किया। यहां तक कि उनके लिए डांस भी किया। लक्ष्मण कुमार का मुकाबला कैलाश राम, पप्पू लाल और प्रताप राम से था। जिसमें लक्ष्मण ने 348 वोट पाकर जीत हासिल की है। जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंदी कैलाश राम को 230, पप्पू लाल को 227 और प्रताप राम को 118 वोट मिले हैं।