शंखनाद INDIA/ देहरादून 

हरिद्वार में आयोजित कुंभ मेले में शामिल होने के लिए देशभर से बड़ी संख्या में श्रद्धालु लगातार आ रहे है। कोरोनाकाल में हुए इस आयोजन के बीच हरिद्वार में लगातार संक्रमित मरीजों की संख्या में बढ़ोत्तरी भी देखी जा रही है। इसके मद्देनजर ही आज पीएम मोदी ने लोगों से कुंभ में बड़ी संख्या में न आने की अपील की।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील के बाद जूना अखाडे़ के प्रमुख महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद ने कहा, कि कुंभ अभी समाप्त नहीं हुआ है। साथ ही उन्होंने कहा, कि बुजुर्ग और बच्चे शाही स्नान में न आएं। संत समाज बैरागियों के साथ है उनके स्नान होने चाहिए। हम आग्रह करते है। कि श्रद्धालु कम संख्या में मेले में शामिल हों।

स्वामी अवधेशानंद ने कहा आज सुबह प्रधानमंत्री का भी फोन आया उन्होंने संतों का हाल जाना और पूजा पद्धति को लेकर बात की कुंभ समाप्त करने की खबरों को लेकर उन्होंने कहा कि आस्था बड़ी चीज है, इसलिए कुंभ समाप्त नहीं कर रहे है। कोरोना संक्रमण को लेकर स्वामी अवधेशानंद ने कहा कि वायरस के नए स्ट्रेन से न देश अछूता है। और न प्रदेश हमारे आश्रम से कोरोना नहीं फैला है लेकिन संक्रमण को देखते हुए, अब आश्रम में आने वालों को निगेटिव रिपोर्ट लेकर आना होगा ।