शंखनाद INDIA/हल्द्वानी :

उत्तराखंड में आये दिन आत्महत्या के मामले सामने आ रहे हैं। अभी यह जो मामला सामने आया हैं वह हल्द्वानी जिले से हैं। आपको बता दे, भले ही इंसान बाहर से कितना ज्यादा स्वस्थ और चुस्त नज़र आ रहा हो। हमेशा जिसके चेहरे पर स्माइल रहती हो वह अंदर से भी टुटा होता हैं। जी हां , आज जो खबर हम आपके साथ साझा करेंगे उसमे एक महिला ने अपने ससुराल वालो से तंग आकर आत्महत्या कर ली हैं। जिसका सबूत खुद सुसाइड नोट में बरामद हुआ हैं। बागेश्वर में भी यही हुआ, यहां ससुराल वालों के तानों और उत्पीड़न से तंग आकर हिमानी हरड़िया ने खुदकुशी कर ली। वो सिर्फ 34 साल की थी। हिमानी के मुस्कुराते चेहरे को देखकर कोई अंदाजा भी नहीं लगा सकता, कि वो भीतर ही भीतर कितना घुट रही थी, तड़प रही थी। लाश के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिनमें उसने पति और सास पर गंभीर आरोप लगाए हैं। मृतक की मां ने आरोपी ससुराल वालों के खिलाफ केस दर्ज कराया है। घटना कठायतबाड़ा इलाके की है। हर खबर पर हैं शंखनाद न्यूज़ की नज़र …..

जहां बीते बुधवार हिमानी ने घर में फांसी लगाकर जान दे दी। हिमानी की शादी को 11 साल हो चुके थे। मृतक की मां गंगा देवी ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि ससुराल वाले हिमानी को परेशान कर रहे थे। वो मुझे कई बार बताती थी कि पति और सास उसके साथ मारपीट करते हैं, पिछले कई सालों से उसका उत्पीड़न हो रहा है, लेकिन बेटी की गृहस्थी बचाने के लिए घरवाले हिमानी को समझा-बुझाकर शांत करा देते थे। जब हिमानी का ससुराल में रहना मुश्किल हो गया तो बुधवार को उसने जान दे दी। मृतक की मां ने कहा कि हिमानी की मौत का जिम्मेदार पति बंटी हरड़िया उम्र 38 साल और सास राधिका हरड़िया उम्र 55 साल हैं। इन दोनों की वजह से ही मेरी बेटी इस दुनिया से चली गई। मुझे उसके लिए न्याय चाहिए। बहरहाल पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 306 के तहत केस दर्ज कर लिया है। मामले की जांच जारी है।

 

Share and Enjoy !

Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें