कालसी तहसील क्षेत्र के एक गांव से उत्तर प्रदेश के सहारनपुर के तीन युवक एक 15 वर्षीय किशोरी को बाइक पर बहला-फुसलाकर जबरन भगाकर ले जा रहे थे। लेकिन सतर्क परिजनों और स्थानीय लोगों की तत्परता से तीनों युवकों को कालसी गेट पर पकड़ लिया गया और थाने के हवाले कर दिया गया।
घटना का विवरण
रविवार शाम को सहारनपुर के नकुड़ थाना क्षेत्र के मलकपुर निवासी दीपांशु और दीपक, तथा थाना अंबेटा के चपर पीडी गांव निवासी ऋतिक, दो बाइकों पर सवार होकर किशोरी को साथ ले जा रहे थे। एक बाइक पर किशोरी और एक युवक था, जबकि दूसरी बाइक पर बाकी दो युवक सवार थे।
किशोरी के चाचा ने जब यह देखा तो तुरंत इसकी जानकारी कुछ परिचितों को दी। सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने पीछा शुरू किया और कालसी गेट पर युवकों को पकड़ लिया। पकड़ने के प्रयास में बाइक असंतुलित हो गई, जिसके बाद तीनों युवक और किशोरी को स्थानीय थाने ले जाया गया।
पुलिस की कार्रवाई
थाना प्रभारी कालसी दीपक धारीवाल ने बताया कि मामला राजस्व क्षेत्र का था, लेकिन पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए त्वरित कार्रवाई की। किशोरी से पूछताछ में सामने आया कि तीनों युवक उसे जबरदस्ती अपने साथ ले जा रहे थे और गलत काम करने के लिए मजबूर कर रहे थे।
परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। उन्हें न्यायालय में पेश किया जा रहा है।