किच्छा। बुधवार देर रात हल्द्वानी जा रहे एक अधेड़ व्यक्ति से बाइक सवार बदमाशों ने बाईपास पर मारपीट कर 12 हजार रुपये लूट लिए। घायल व्यक्ति का पुलिस ने अस्पताल में इलाज करवाया है।
जानकारी के अनुसार, मूल रूप से अल्मोड़ा निवासी विपिन जोशी दिल्ली से हल्द्वानी जा रहे थे। रास्ते में वे अपनी बुआ की बेटी से मिलने किच्छा में रुके थे। रात करीब 10 बजे जब वे हल्द्वानी जाने के लिए वाहन का इंतजार कर रहे थे, तभी बाइक सवार दो संदिग्ध युवक उनके पास आए और हल्द्वानी बाईपास तक छोड़ने की बात कही। विपिन जोशी ने उनका प्रस्ताव ठुकरा दिया।
बताया गया कि रात करीब 12 बजे बाईपास क्षेत्र में वही दोनों युवक दोबारा मिले और विपिन जोशी पर हमला कर दिया। उन्होंने जोशी से 12,000 रुपये की नगदी लूट ली और मौके से फरार हो गए।
सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने घायल जोशी को अस्पताल पहुंचाया और मेडिकल जांच कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
