आगामी 11 जुलाई से कांवड़ मेले की शुरुआत होने जा रही है, शिवभक्तों के आवागमन के लिए देवभूमि पूरी तरह तैयार हो चुकी है। पुलिस प्रशासन ने तैयारियों को अंतिम रुप दे दिया है। वहीं इस बार के मेले में शिवभक्तों की भारी भीड़ उमड़ने की आशंका जताई जा रही है। अनुमान है कि पिछले साल की तुलना में इस साल 4 करोड़ से शिव भक्तों का आवागमन हो सकता है। मेले को सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस का फोकस भीड़ नियंत्रण और ट्रेफिक डायवर्जन पर रहेगा।

ट्रैफिक रूट और डायवर्जन प्लान जारी

मेला अवधि के लिए हरिद्वार पुलिस ने ट्रैफिक रूट और डायवर्जन प्लान भी जारी कर दिया है, जिसके तहत मेले के अलग-अलग चरणों में ट्रैफिक कंट्रोल किया जाएगा। हरिद्वार के एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने कहा कि 11 से 17 जुलाई तक रात 12 बजे से सुबह 4 बजे तक भारी वाहनों की जिले में नो एंट्री रहेगी। जबकि इसके बाद 18 जुलाई से मेला समाप्त होने तक भारी वाहन पूरी तरह से जिले में प्रतिबंधित रहेंगे।

अस्थाई बस अड्डे की व्यवस्था की गई

इस दौरान रोडवेज बस यात्रियों के लिए भी अस्थाई बस अड्डे की व्यवस्था की गई है। ऋषिकुल मैदान, मोतीचूर पार्किंग और निकलधारा गौरीशंकर पार्किंग तीन स्थानों पर अस्थाई बस अड्डे संचालित किए जाएंगे। परिवहन निगम की ओर से भी इसके लिए तैयारी कर ली गई है।