kanwar yatra
सीएम धामी ने गुरूवार को हरिद्वार पहुंचकर ओम पुल के निकट गंगा घाट पर देशभर से आए शिवभक्त कांवड़ियों के चरण धोकर स्वागत किया। इसके साथ ही उन्होंने आयोजित भजन सन्ध्या में भी प्रतिभाग किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि ये मेरा सौभाग्य है कि  शिव भक्त कांवड़ियों का पैर पखार कर उनका आशीर्वाद  लेने का अवसर प्राप्त हुआ।

पुष्प वर्षा कर हुआ कांवड़ियों का स्वागत

हरिद्वार में आज पुष्प वर्षा कर कांवड़ियों का स्वागत किया गया। इसके साथ ही सीएम धामी ने कांवड़ियों के पैर धोकर उनको सम्मानित भी किया। सीएम ने कांवड़ यात्रा के सफल आयोजन के लिए हरिद्वार पुलिस सहित सभी प्रशासनिक अधिकारियों, एचआरडीए को बधाई दी।
उन्होंने कहा कि जल अर्पित करने मात्र से ही भगवान शिव अपने सभी भक्तों की मनोकामनायें पूरी कर देते है, और श्रावण मास में तो भगवान शिव की भक्ति का प्रभाव अत्यधिक बढ़ जाता है। देशभर से सैकड़ो -हजारों किलोमीटर की यात्रा करके  शिव भक्त कांवड़िये धर्म नगरी हरिद्वार से गंगा का जल लेकर जाते है और जलाभिषेक करते हैं |

कांवड़ यात्रा को सुरक्षित बनाना हमारा संकल्प

 मुख्यमंत्री ने  कहा कि सरकार इस पवित्र धार्मिक और सांस्कृतिक यात्रा को सुगम और सुरक्षित बनाने के लिए संकल्पबद्ध होकर कार्य कर रही है। इसके लिए हमने पहली बार एक विशिष्ट मोबाइल एप के साथ स्वास्थ्य केन्द्र, शौंचालय, पार्किंग, टिन शेड विस्तार, विश्राम स्थलों की पर्याप्त व्यवस्था की है। आपकी यात्रा में कोई असुविधा न हो साथ ही प्रशासन द्वारा यात्रा मार्ग, हरिद्वार क्षेत्रों में होटल और ढाबों में गुणवत्तापूर्ण भोजन उपलब्ध कराने की मोनीटरिंग भी की जा रही है।
यात्रा के दौरान सुरक्षा के मजबूत इंतजाम किए गए हैं। धर्मनगरी हरिद्वार में सीसीटीवी कैमरों और ड्रोन कैमरों के माध्यम से निगरानी की जा रही हैं। लगभग तीन सौ से ज्यादा कैमरें कांवड क्षेत्र में लगाये गये है। कांवड मेंला क्षेत्र में वाटर  एम्बुलेंस की व्यवस्था भी की है।