शंखनाद INDIA / कैलाश : केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट ने कहा कि सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) तेज गति से कैलाश मानसरोवर के लिए सड़क निर्माण का काम कर रहा है। अब वह दिन दूर नहीं जब लोग कार से कैलाश मानसरोवर की यात्रा कर सकेंगे। केंद्रीय मंत्री ने बताया कि लिपुलेख तक डामरीकरण के लिए 60 करोड़ की राशि स्वीकृत हो चुकी है। उन्होंने आपदा प्रभावित क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों के बारे में भी जानकारी ली। आगे पढ़े
रविवार को गुंजी स्थित बीआरओ कैंप में केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट ने कहा कि लिपुलेख तक बीआरओ ने सड़क निर्माण पूरा कर लिया है। अब 60 करोड़ की लागत से डामरीकरण का कार्य शुरू हो जाएगा। उन्होंने कहा कि अमरनाथ यात्रा की तर्ज पर ही सुविधाओं का विस्तार करते हुए आदि कैलाश और ओम पर्वत की यात्रा कराई जाएगी। आने वाले समय में यह क्षेत्र देश में बॉर्डर टूरिज्म के रूप में सबसे बेहतर डेस्टिनेशन होगा। इस सड़क के निर्माण से विश्व प्रसिद्ध कैलाश मानसरोवर यात्रा भी सुगम हो गई है। बीआरओ के कर्नल एनके शर्मा ने सड़क निर्माण की विस्तृत जानकारी दी।