सफारी

प्रदेश में लगातार हो रही बारिश के कारण जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। बारिश अब आम जनजीवन के साथ-साथ पर्यटन गतिविधियों पर भी असर डाल रही हैं। भारी बारिश के कारण जहां एक ओर चारधाम यात्रा पर ब्रेक लग गया है तो वहीं अब विश्व प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में भी सफारी को अगे आदेश तक बंद कर दिया गया है।

कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में अगले आदेश तक बंद हुई सफारी

लगातार हो रही बारिश के लचे यात्रियों को कोई दिक्कत ना हो इसलिए जिम कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में सफारी को लेकर बड़ा फैसला लिया गया है। जिम कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में प्रशासन ने बड़ी सावधानी बरतते हुए डे सफारी को अगले आदेश तक बंद करने का फैसला लिया है। ये फैसला यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।

पर्यटकों की सुरक्षा है सर्वोपरी

आपको बता दें कि कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में इस समय पार्क के गर्जिया पर्यटन जोन, ढेला पर्यटन जोन और झिरना पर्यटन जोन में डे सफारी का संचालन किया जा रहा था।  बड़ी संख्या में पर्यटक सुबह और शाम की पाली में जंगल सफारी का आनंद ले रहे थे। लेकिन लगातार हो रही बारिश और प्रशासन द्वारा जारी अलर्ट को देखते हुए सफारी पर रोक लगा दी है।