हल्द्वानी। हल्द्वानी के हीरानगर वार्ड संख्या 17 में  अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान उस समय तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई, जब नगर निगम की जेसीबी मशीन पर पथराव किया गया। जानकारी के अनुसार राजस्व विभाग की भूमि पर सार्वजनिक शौचालय निर्माण का प्रस्ताव है। इसी के तहत राजस्व विभाग और नगर निगम की संयुक्त टीम अतिक्रमण हटाने मौके पर पहुंची थी।

कार्रवाई के दौरान वहां मौजूद कुछ लोगों ने अचानक नगर निगम की जेसीबी पर पत्थर फेंकने शुरू कर दिए, जिससे मशीन का शीशा टूट गया। पथराव की घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और कानून व्यवस्था की स्थिति को देखते हुए फिलहाल अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई को रोक दिया गया।

नगर निगम अधिकारियों ने बताया कि यह कार्रवाई सरकारी भूमि पर सार्वजनिक सुविधा के निर्माण के लिए की जा रही थी। उन्होंने कहा कि सरकारी कार्य में बाधा डालना और सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाना दंडनीय अपराध है। इस मामले में दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

वहीं प्रशासन ने स्थिति पर नजर बनाए रखने की बात कही है। अधिकारियों के अनुसार क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं और पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था के बाद अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई दोबारा शुरू की जाएगी।