कौड़ियाला-ब्यासघाट मोटरमार्ग पर रुद्रा गदेरे के पास मंगलवार देर रात बड़ा हादसा हो गया। यहां एक जेसीबी खाई में गिर गई। हादसे में दो लोग घायल हुए। जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।

कौड़ियाला-ब्यासघाट मोटरमार्ग पर बड़ा हादसा

ऋषिकेश में कौड़ियाला-ब्यासघाट मोटरमार्ग पर एक जेसीबी खाई में गिरने से हादसा हो गया। जेसीबी खाई में गिरने से दो लोग घायल हो गए। जिनमें से एक घायल को स्थानीय लोगों की मदद से एम्स ऋषिकेश रेफर किया गया। जबकि जेसीबी चालक की तलाश के लिए रातभर सर्च अभियान चलाया गया।

सुबह पांच बजे जेसीबी ऑपरेटर को किया गया रेस्क्यू

दाबड़, चांदपुर और महादेवचट्टी के ग्रामीणों ने रातभर जेसीबी चालक की तलाश की। रात करीब डेढ़ बजे एसडीआरएफ सतपुली की टीम भी मौके पर पहुंची। घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद सुबह करीब पांच बजे खाई में लगभग 300 मीटर नीचे से टीम ने  घायल जेसीबी ऑपरेटर को रेस्क्यू किया। जिसके बाद उसे अस्पताल पहुंचाया गया।