प्रदेश में बीते कुछ दिनों से चटख धूप खिलने से तापमान में इजाफा हुआ है। जिस से लोगों को गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। सूरज के तल्ख तेवर लोगों को परेशान कर रहे हैं। बढ़ती तपिश के कारण लोगों के हाल खराब हैं। लेकिन आने वाले दिनों में लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिल सकती है। प्रदेश में आज से बारिश का दौर शुरू होने जा रहा है।
उत्तराखंड में आज से बदलेगा मौसम का मिजाज
उत्तराखंड के मैदानी क्षेत्रों में गर्म हवाओं के थपेड़ों से लोग बेहाल हैं। पहाड़ से लेकर मैदान तक मौसम शुष्क बना हुआ है और मैदानी क्षेत्रों में चटख धूप खिलने के कारण तपिश बढ़ गई है। लेकिन आज से प्रदेश में बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग के अनुसार आज पर्वतीय क्षेत्रों में आंशिक बादल छाए रहने की साथ ही हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। जबकि तीन जिलों उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ सहित आसपास के क्षेत्रों में हल्की बारिश होने की संभावना है।
ज्यादातर इलाकों में छाए रहेंगे बादल
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार प्रदेश के अधिकांश इलाकों में आंशिक बादल छाए रहेंगे। बात करें मैदानी क्षेत्रों की तो यहां आज मौसम शुष्क बना रहेगा। हालांकि कहीं-कहीं आंशिक बादल भी छाए रह सकते हैं। जबकि कल प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में बारिश होने के आसार हैं। बुधवार को हरिद्वार को छोड़कर बाकी 12 जिलों में बारिश का अनुमान है।
कल से प्रदेशभर में बारिश के आसार
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुमान के मुताबिक 30 अप्रैल से प्रदेश में बारिश का दौर शुरू होगा। 30 को जहां हरिद्वार को छोड़ सभी जिलों में बारिश की संभावना है। तो वहीं एक और दो मई यानी गुरुवार और शुक्रवार को सभी 13 जिलों में बारिश होगी। यानी कि उत्तराखंड की चारधाम यात्रा का आगाज भी बारिश के साथ ही होगा।