mausam weather update

उत्तराखंड में बीतेस कई दिनों से बारिश का दौर जारी है। लगातार हो रही बारिश ने पहाड़ से लेकर मैदान तक लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। ज्यादातर इलाकों मे बारिश ने आम जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है। इसी बीत मौसम विभाग ने अगले चाल दिनों तक बारिश का सिलसिला जारी रहने का पूर्वानुमान जारी किया है।

उत्तराखंड में अगले चार दिन होगी बारिश

मौसम विभाग के मुताबिक अगले चार दिनों तक उत्तराखंड में बारिश देखने को मिलेगी। उत्तराखंड के ज्यादातर जिलों में अगले चार दिन बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। इसके साथ ही फिर धीरे-धीरे आने वाले समय में बारिश की एक्टिविटी धीमी पड़ने के आसार हैं। जिस से लोगों को राहत मिलेगी।

इन जिलों के लिए जारी किया गया है अलर्ट

मौसम विभाग ने अगले चार दिनों के लिए देहरादून, उत्तरकाशी, पौड़ी, चंपावत नैनीताल, उधम सिंह नगर और बागेश्वर जिलों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही इन दिनों में  रेन थंडरस्टॉर्म एक्टिविटी के साथ आकाशीय बिजली भी चमक सकती है। चमोली, रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ के कुछ स्थानों में भी बारिश होगी।