शंखनाद INDIA/ देहरादून
मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना महामारी को लेकर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की| इस दौरान सीएम ने अधिकारियों को कोरोना महामारी से लड़ने के लिए जरूरी दिशा-निर्देश जारी किए| मुख्यमंत्री ने कोविड-19 की स्थितियों की वर्चुअली समीक्षा करते हुए उत्तराखंड को शत प्रतिशत कोविड वैक्सीनेशन करने वाला राज्य बनाने के निर्देश जारी किए| सीएम ने कहा कि इसके लिए फूलप्रूफ प्लान तैयार किया जाए| सीएम ने अधिकारियों को वैक्सीनेशन की पूरी व्यवस्था करने के निर्देश दिए|
सीएम ने कहा कि प्रदेश में सभी को कोरोना टीका लगे इसका खास ख्याल रखा जाए साथ ही कोरोना वैक्सीन की कमी नो हो इसके लिए भी काम किया जाए| सीएम ने अधिकारियों को गांवों में रह रहे बुर्जुगों का खास ख्याल रखने के निर्देश दिए| सीएम ने कहा कि गांवों में रह रहे जो बुजुर्ग जो टीका लगाने के लिए आने में सक्षम न हों उनके लिए भी कोरोना टीका लगाने की उचित व्यवस्था की जाए| सीएम ने कहा कि टेस्टिंग, ट्रेकिंग और ट्रीटमेंट पर विशेष फोकस रखा जाए|
सीएम ने कहा कि जो लोग दूसरे राज्यों से उत्तराखंड में प्रवेश कर रहे हैं उनकी कोरोना जांच ठीक से की जाए जिससे उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने में मदद मिल सके| सीएम ने कहा कि बाहर से आने वाले हर एक व्यक्ति की जांच हो साथ ही अगर कोई भी व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया जाता है को उसके ट्रीटमेंट का भी खास ख्याल रखा जाए| सीएम ने कहा कि लोगों को मास्क, सेनिटाइजर और सोशल डिस्टेंसिंग की महत्वता को लेकर जागरूक किया जाए साथ ही लोगों से कोरोना के नियमों का नियमित रूप से पालन करने की अपील की जाए|