एशिया कप

एशिया कप 2025 के फाइनल में भारत ने एक बार फिर पाकिस्तान को करारी शिकस्त दी है। भारत ने पाकिस्तान को पांच विकट से हराया। भारत की इस जीत के बाद से देशभर में जश्न का माहौल है। लोग आतिशबाजी कर रहे हैं। उत्तराखंड में भी टीम इंडिया की जीत पर देहरादून से लेकर काशीपुर तक जश्न मनाया जा रहा है।

एशिया कप में भारत की शानदार जीत

एशिया कप 2025 के फाइनल में पाकिस्तान को भारत के हाथों हार का सामना करना पड़ा। पाकिस्तान पांच विकेट से हारा है।  भारत के तरफ से rinku singh ने विजय चौका लगाया तो सारे दर्शक झूम उठे। मैच के जीतने की खुशी में राजधानी देहरादून में लोगों ने घंटाघर पर इकट्ठा होकर जश्न मनाया।

उत्तराखंड में मनाया गया जश्न

टीम इंडिया की इस शानदार जीत का उधम सिंह नगर जिले के विभिन्न स्थानों पर आधी रात जश्न मनाया गया। महाराणा प्रताप चौक पर युवाओं की भीड़ इकट्ठा हो गई और जमकर आतिशबाजी की। इस दौरान महाराणा प्रताप चौक पर मौजूद युवाओं ने भारतीय क्रिकेट टीम के समर्थन में जमकर नारेबाजी की।