हत्या

प्रदेश में आए दिन आपराधिक घटनाएं सामने आ रही हैं। क्राइम का ग्राफ लगातार बढ़ता ही जा रहा है। हरिद्वार में एक के बाद एक ऐसे मामले सामने आ रहे हैं जो लोगों को हिलाकर रख देते हैं। ऐसा ही एक मामला फिर हरिद्वार से सामने आया है। यहां रानीपुर कोतवाली क्षेत्र में एक पति ने जमीन के लालच में अपनी ही पत्नी की हत्या कर दी। इस मामले के बाद से इलाके में हड़कंप मच गया है।

हरिद्वार में पति ने ही कर दी पत्नी की हत्या

हरिद्वार जिले के रानीपुर कोतवाली क्षेत्र के सेक्टर 5 में पति-पत्नी के बीच हुआ विवाद इतना बढ़ा कि पति ने पत्नी की हत्या ही कर दी। मिली जानकारी के मुताबिक पति ने डंडे से पत्नी के सिर पर वार कर उसको मौत के घाट उतार दिया। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी पति मौके से फरार हो गया। लेकिन पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।

जमीन के लालच में पत्नी को उतारा मौत के घाट

मृतका मंजू के पिता ने पुलिस को बताया कि 22 साल पहले उनकी बेटी की शादी घनश्याम से हुई थी। घनश्याम मूल रूप से उत्तर प्रदेश के नजीबाबाद का रहने वाला है। लेकिन लंबे समय से हरिद्वार रह रहा था। साथ में पत्नी और बेटा भी रह रहे थे। मृतका के पिता का आरोप है कि घनश्याम अक्सर शराब के नशे में मंजू के साथ मारपीट करता था। जिस कारण उनकी बेटी परेशान रहती थी। उन्होंने पुलिस को बताया कि घनश्याम उनके बेटी के नाम जो जमीन थी उसे अपने नाम करने का दबाव बना रहा था। लेकिन मंजू ने मना कर दिया था। इसी के चलते दोनों के बीच विवाद हुआ था।