देहरादून: सचिव (आईटी एवं शहरी विकास) नितेश झा ने सचिवालय परिसर स्थित डाटा सेंटर में नियर डिजास्टर रिकवरी (Near DR) साइट का शुभारंभ किया। यह पहल राज्य सरकार की महत्वपूर्ण वेब एप्लिकेशंस और डाटा की सुरक्षा के लिए विशेष रूप से शुरू की गई है, जो हाल ही में हुए साइबर हमलों के मद्देनजर की गई है।
इस अवसर पर नितेश झा ने बताया कि इस परियोजना का उद्देश्य डाटा सेंटर की क्रिटिकल एप्लिकेशंस और सेवाओं को तकनीकी समस्याओं या आपदाओं के दौरान निरंतर और सुचारू रूप से चलाए रखना है। उन्होंने इसे आईटी क्षेत्र में नवाचार का एक बेहतरीन उदाहरण बताते हुए कहा कि यह सिस्टम भविष्य में किसी भी आपदा या तकनीकी समस्या के समय महत्वपूर्ण एप्लिकेशंस और सेवाओं को न्यूनतम समय में पुनर्स्थापित करने में सहायक होगा।
निदेशक आई0टी0डी0ए0 नितिका खण्डेलवाल ने जानकारी दी कि इस नियर डिजास्टर रिकवरी साइट में डाटा सेंटर की महत्वपूर्ण एप्लिकेशंस का छह महीने तक का बैकअप उपलब्ध रहेगा। उन्होंने बताया कि इस सेटअप को बिना किसी अतिरिक्त लागत के सचिवालय स्थित SWAN POP के संसाधनों का उपयोग करते हुए तैयार किया गया है, जबकि बाजार में इस तरह के सेटअप की अनुमानित लागत ₹20 करोड़ होती है।