देहरादून IMA की आज पासिंग आउट परेड हुई जिसमे देश को 288 जांबाज अफसर मिले। इनमें उत्तराखंड के कई युवा अफसर बने जो अब देश की रक्षा करेंगे।

देहरादून IMA पासिंग आउट परेड के बाद 377 जेंटलमैन कैडेट देश-विदेश की सेना की हिस्सा बन गए हैं। इनमें 288 युवा सैन्य अधिकारी भारतीय सेना को मिले।पासिंग आउट परेड में बतौर मुख्य अतिथि दक्षिण पश्चिमी कमान के जनरल अफसर कमांडिंग लेफ्टिनेंट जनरल अमरदीप सिंह ने शिरकत की।पासिंग आउट परेड में पास आउट होने वाले 288 भारतीय सैन्य अफसरों में सबसे अधिक कैडेट्स यूपी के हैं। यूपी के 50 कैडेट्स पास आउट हुए हैं। वहीं उत्तराखंड के 33 कैडेट्स पास आउट हुए हैं जो सेना की वर्दी पहनकर देश की रक्षा करेंगे।

इसके अलावा अन्य देशों के 89 कैडेट्स भी अकादमी से पास आउट हुए। इनमें 8 मित्र देशों अफगानिस्तान, भूटान, किर्गिस्तान, मालदीव, नेपाल, श्रीलंका, तंजानिया और तजाकिस्तान के कैडेट्स शामिल हैं। ये सभी अब अपने अपने देशों की सेना में शामिल होंगे।

Share and Enjoy !

Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें