देहरादून में पुलिस और एसटीएफ की बड़ी कार्यवाही देखने को मिली है पुलिस और एसटीएफ के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है. टीम ने जंगल के बीचों-बीच एक अवैध कसीनो का भंडाफोड़ किया है.

देहरादून में अवैध कसीनो का भंडाफोड़

राजधानी देहरादून के प्रेम नगर में पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त टीम ने जंगल के बीचो-बीच एक घर में चल रहे अवैध कैसीनो का भंडाफोड़ किया है. मौके से पुलिस टीम ने 19 कैसीनो कॉइन और 89000 के नगदी बारामद की है.

12 अरोपियों को किया गिरफ्तार

कसीनो से पुलिस ने 12 लोगों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए सभी अरोपियों के ख़िलाफ़ मुक़दमा दर्ज कर लिया है. आपको बता दें कि प्रेम नगर के सलियावाला के जंगल में बने एक मकान में अवैध गतिविधि होने की सूचना मिली थी. जिसके बाद पुलिस ने यह कार्यवाई की है.

पुलिस ने बताया कि ये मकान हरियाणा के गुरूग्राम निवासी शशांक गुप्ता का है. यहाँ कसीनो के लिए अलग-अलग राज्यों से लोगों को बुलाया जाता था. पकड़े गए सभी आरोपियों का कहना है कि वह पहली बार देहरादून आए हैं.