शंखनाद INDIA/उत्तराखंड,देहरादून:देश इस समय महँगाई की मार झेल रहा है जिसमें हर शहर में पेट्रोल की कीमत आए दिन बढ़ती ही जा रही है और महंगाई हर दिन नया रिकॉर्ड बनाती जा रही है। पहले कोरोना ने देश की आम जनता से बहुत कुछ छीना और अब ये महंगाई लोगों से बहुत कुछ छीन रही है।आप पेट्रोल के दाम को ही देख लीजिए। पेट्रोल तो माने आसमान छू रहा है। देशभर के कई राज्यों के कई शहरों में पेट्रोल के दाम 100 के पार पहुंच गए हैं। पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों की वजह से वाहन चालकों के जेब का खर्च दोगुना हो गया है।

लगातार हर चीज़ के बढ़ते दामों से जनता परेशान हैं लोग सफर करने का सस्ता विकल्प तलाश रहे हैं। दूसरी तरफ वाहनों की बढ़ रही संख्या के कारण प्रदूषण भी बढ़ रहा है। इस बीच प्रदूषण की मार झेल रहे और सड़कों पर सफर करने वाले लोगों को राहत मिल सकती है। अब स्कूटी में सीएनजी किट लगाई जा सकेगी। इससे लोगों को राहत मिलने की उम्मीद है।

बता दें की एक तरफ जहां पेट्रोल की कीमत 90 रुपये प्रति लीटर है वहीं CNG की कीमत लगभग 47-49 रुपये प्रति लीटर तक है। यानि सीएनजी की कीमत के अनुसार 47-49 रुपए के खर्च में स्कूटर 100 किलोमीटर तक दौड़ेगा।

आपको बता दें कि कोई भी कंपनी इस समय स्कूटर में सीएनजी किट लगाकर नहीं बेच रही है, लेकिन लोवाटो एक ऐसी कंपनी है, जिसने स्कूटर के लिए सीएनजी किट को मार्केट में उतारा है और इसकी शुरुआत होण्डा के एक्टिवा से की गई है। अगर किसी के पास होण्डा की एक्टिवा मौजूद हैं तो वह सीएनजी किट लगवा सकता है।

आपको ये भी बता दें की होंडा ने एक्टिवा के कई मॉडल लॉन्च किए हैं, लेकिन ये सभी पेट्रोल से चलने वाले हैं। यानि कंपनी ने एक्टिवा का CNG मॉडल लॉन्च नहीं किया है। ऐसे में दिल्ली स्थित CNG किट मेकर कंपनी LOVATO से इस स्कूटर में किट को लगवा सकते हैं अगर आपको लगता है होण्डा एक्टिवा मे CNG किट लगाने के बाद वह पेट्रोल से नहीं चलेगा।

ऐसे में आपको बता दें कि इसे लगवाने के बाद यह पैट्रोल से भी चलेगी, क्योंकि CNG किट लगाते समय इसमें एक स्विच लगाया जाता है, यानी एक्टिवा को CNG और पेट्रोल दोनों से दौड़ाया जा सकता है।

Share and Enjoy !

Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें