तकनीक के आने से कई चीजें और काम करने के कई तरीके बदल चुके हैं। अब बैंकिंग सेक्टर को ही ले लीजिए। पहले हर एक छोटे-बड़े काम के लिए बैंक ही जाना पड़ता था, लेकिन अब ज्यादातर काम ऑनलाइन ही हो जाते हैं। बैंक खाता खुलवाना हो, किसी को पैसे भेजने हो, बैंक बैलेंस चेक करना हो, एटीएम कार्ड बनवाना या बंद करवाना हो, लोन लेना हो आदि। पर इस बात से भी इंकार नहीं किया जा सकता कि जैसे-जैसे तकनीकी रूप से हम आगे बढ़े हैं, वैसे-वैसे साइबर ठग भी काफी सक्रिय हुए हैं। ये पलक झपकते ही लोगों को ठग लेते हैं। ऐसे में आपके लिए जरूरी है कि आप कुछ बातों का ध्यान रखे जिससे आप ठगी का शिकार न हो पाएं। तो चलिए जानते हैं ये कौन सी बाते हैं।

इन बातों का रखें खास ध्यान:-

  • आपको अपने एटीएम कार्ड का पासवर्ड समय-समय पर बदलते रहना चाहिए
  • एटीएम पर किसी भी अनजाने आदमी की मदद पैसे निकालने के लिए न लें
  • एटीएम कार्ड का पासवर्ड दर्ज करते समय हाथ से कीपैड जरूर ढक लें
  • एटीएम से पैसे निकालते समय किसी और को अंदर न आने दें
  • आप बैंक की आधिकारिक वेबसाइट या एप पर अपनी इंटरनेट बैंकिंग लॉगिन तो करते ही होंगे। यहां से कई काम चुटकियों में होते हैं, लेकिन आपको करना ये है कि समय-समय पर इसका पासवर्ड बदलते रहें
  • वहीं, सिक्योर सिस्टम या मोबाइल पर ही नेट बैंकिंग लॉगिन करें
  • अपने एटीएम कार्ड का सीवीवी, कार्ड नंबर या पिन कभी किसी को न बताए
  • अपनी नेट बैंकिंग का आईडी-पासवर्ड कभी किसी के साथ शेयर न करें
  • किसी भी कॉल पर ओटीपी या अपनी कोई बैंकिंग जानकारी शेयर न करें
  • ध्यान रखें कि किसी भी अनजाने लिंक पर कभी क्लिक न करें
  • किसी ऑफर्स की पहले जांच करें, तभी उस पर क्लिक करें
  • स्पैम लिंक से बचकर रहें, वरना आप ठगी का शिकार हो सकते हैं

Share and Enjoy !

Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें