हल्द्वानी (बनभूलपुरा)। बनभूलपुरा थाना क्षेत्र में घरेलू विवाद के चलते एक पति ने अपनी पत्नी पर बेरहमी से हमला कर दिया। आरोपी ने पत्नी के सिर पर कई बार ईंट से प्रहार किया, जिससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई।
हमले में महिला के सिर में गहरी चोटें आईं और उसका भेजा तक बाहर आ गया। घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने किसी तरह महिला को आरोपी के चंगुल से छुड़ाया और तुरंत अस्पताल पहुंचाया।
घायल महिला को स्थानीय लोगों ने सुशीला तिवारी अस्पताल, हल्द्वानी में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद महिला को हायर सेंटर रेफर कर दिया है।
सूचना पर पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल से सबूत एकत्र किए। पुलिस ने आरोपी पति को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि पति को पत्नी पर शक था, जिसके चलते दोनों के बीच अक्सर विवाद होता रहता था।
स्थानीय लोगों के अनुसार, घटना के समय आरोपी पर इस कदर गुस्सा सवार था कि वह पत्नी के सिर पर बार-बार ईंट से वार करता रहा। आसपास के लोगों ने साहस दिखाते हुए महिला को किसी तरह बचाया।
जानकारी यह भी सामने आई है कि दंपती का बेटा कुछ दिन पहले ही गोला नदी पुल से छलांग लगाकर आत्महत्या कर चुका था। उस घटना के बाद से पति-पत्नी के बीच तनाव और बढ़ गया था।
क्षेत्राधिकारी नितिन लोहनी ने बताया कि पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है। अभी तक इस संबंध में कोई लिखित तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। तहरीर मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
